किशनगंज :ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित हुआ लापता,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेशर पंचायत स्थित मिर्धनडांगी गावं मे मिट्टी ढूलाई का कार्य कर रहा एक ट्रैक्टर चालक के ट्रैक्टर सहित शनिवार की शाम से लापता होने का मामला प्रकाश मे आया है। जहां पीड़ित वाहन स्वामी अजेंद्र कुमार चरघड़िया बहादुरगंज निवासी के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना मे देकर न्याय कि फरियाद लगाई गई है।

पीड़ित ने पुलिस के समक्ष बताया है कि दिनांक 25/01/2025 को संध्या 04 बजे से उनका ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार ट्रैक्टर संख्या BR 37GA 8371 को लेकर चरघड़िया से मिर्धनडांगी गावं मिट्टी ढूलाई का कार्य हेतु गया था। परन्तु देर शाम तक चालक टिंकू कुमार के द्वारा ट्रैक्टर को वापस नहीं लाने पर वाहन स्वामी के द्वारा ट्रैक्टर एवं चालक की खोजबीन प्रारम्भ की गई।

लेकिन काफी खोजबीन के पश्चात वाहन एवं चालक दोनों के न मिलने की परिस्थिति मे वाहन स्वामी के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना मे दर्ज कराई गयी है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने संदर्भ मे जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित वाहन स्वामी के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 42/25 को दर्ज कर पुलिस टिम द्वारा लापता ट्रैक्टर एवं चालक कि खोजबीन प्रारम्भ कर चुकी है। जल्द ही वाहन एवं चालक को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा।

Leave a comment

किशनगंज :ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित हुआ लापता,जांच में जुटी पुलिस