बहादुरगंज उप प्रमुख को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोबाइल चुरा कर रुपए की निकासी करने के आरोपी को छुड़ाने की कोशिश पड़ी महंगी

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज उप प्रमुख सलीम अख्तर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है ।दरअसल बहादुरगंज पुलिस द्वारा कांड संख्या 335/24 के गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर उर्फ कादिर पिता पिता गफ्फार निवासी लोहागड़ा एवं पूछताछ के लिए मो इजरायल आलम को थाना लाया गया था जहां उप प्रमुख बहादुरगंज सलीम अख्तर के द्वारा जबरन पुलिस पर दबाब देकर छुड़ाने के मामले अन्यथा विधि व्यवस्था कि समस्या उत्पन्न कर दिए जाने कि धमकी दी गई।

जिसके बाद पुलिस द्वारा बीएनएसएस कि धारा 170 के प्रावधान के तहत उप प्रमुख बहादुरगंज सलीम अख्तर को थाना परिसर से गिरफ्तार कर अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष बंध पत्रित करने हेतु उपस्थापित कराया गया।


संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि झाँसी रानी चौक के समीप पिंकी देवी का मोबाइल दिनांक 04/11/24 को अज्ञात चोर के द्वारा टोटो से चोरी कर उससे 60 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से निकासी मामले मे पीड़िता पिंकी देवी के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 335/24 को दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था।

इसी क्रम मे लोहागाड़ा निवासी जाकिर उर्फ़ कादिर कि संलिप्तता पाए जाते ही पुलिस के द्वारा आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने की प्रक्रिया मे पुलिस जुटी हुई थी। इसी क्रम मे उप प्रमुख बहादुरगंज सलीम अख्तर के द्वारा बहादुरगंज थाना परिसर पहुंचकर आरोपी को छोड़ने का दबाब पुलिस अधिकारियों पर बनाने लगी साथ ही समर्थकों के साथ विधि व्यवस्था खराब करने की धमकी दी गई।जिसके बाद भा.ना.सु.स की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

बहादुरगंज उप प्रमुख को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला