किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलवा काशीपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन की ओर से बालिकाओं के लिए सम्मान समारोह एवं कॉफी पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बच्चियों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अपने-अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम की सूत्रधार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता शिक्षिका कुमारी गुड्डी द्वारा कार्यक्रम में पेंटिंग भाषण एवं रोल प्ले का आयोजन किया गया।
आईसीडीएस की टीम के द्वारा बच्चियों को 181 नंबर एवं वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी गई तथा छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उनसे संपर्क एवं सहभागिता के लिए भी उत्साहित किया गया। विद्यालय में कार्यक्रम के संचालन में प्रधानाध्यापक शहजाद अनवर एवं विद्यालय टीम की सराहनीय भूमिका रही।