मधुबनी के फुलपरास में जयंती पर भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
अररिया/अरुण कुमार
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 24 जनवरी को मधुबनी के फुलपरास में आयोजित होने वाली देशरत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन जन के नेता महान समाजवादी कर्पूरी ठाकुर के 101वी जयंती समारोह के सघन प्रचार प्रसार की तैयारी को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राजद प्रदेश अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ गोपाल प्रसाद गुप्ता राजद कार्यालय फारबिसगंज में आयोजित राजद अररिया के पदाधिकारी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ अमित पूर्वे के द्वारा किया गया वहीं मंच संचालन जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास किए बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे। 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे। राजनीति में इतना लंबा सफ़र बिताने के बाद जब वो मरे तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था ।
कर्पूरी ठाकुर जी देश के सच्चे सपूत थे और जन-जन के नेता थे साथ ही उन्होंने अररिया के सभी पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आग्रह किया बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अति पिछड़ा समाज वैश्य समाज, कानू समाज आदि के समाज समाजसेवी, जनप्रतिनिधि से मुलाकात किया।
पुण: देर रात्रि तक ग्रामीण क्षेत्र के खैरखा पंचायत में अति पिछड़ा समाज से मुलाकात कर रात्रि भोजन प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल के निवास पर किया । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ भारत भूषण कानू, प्रदेश सचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदेश सचिव मेदिनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अविनाश आनंद , पूर्व प्रत्याशी रानीगंज अविनाश मंगलम , पूर्व प्रत्याशी सिकटी शत्रुघ्न प्रसाद सुमन , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महानंद विभु ,नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वाहिद अंसारी , चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शंभू यादव , पूर्व जिला प्रधान महासचिव अरुण कुमार यादव , प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल , चंदन कुमार सिंह , राजद नेता राकेश बिश्वास , पूर्व जिला महासचिव राजेश कुमार यदुवंशी , जिला प्रवक्ता राम नारायण बिश्वास ,विनोद साह, पिंटू महतो, श्रवण मंडल, रामदेव सरदार, अनिल कुमार, गौतम कुमार नगर, राजकुमार सोनी , सिपी मंडल, तौसीफ रेजा, जनार्दन यादव, नौशाद अहमद, सरोज मेहता, आदि राजद के सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।