किशनगंज के ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,नेताओ ने किया जोरदार स्वागत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कटहल डांगी गांव पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर जैसे ही कटहल डांगी पहुंचा ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।मालूम हो कि लगभग तीन घंटे की देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सत्ता धारी दल के नेताओ के साथ साथ राजद सहित अन्य दलों के नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार सहित अन्य लोगो के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

इस मौके पर डीएम विशाल राज,पुलिस अधीक्षक सागर कुमार,जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान, मंत्री विजय चौधरी,नीरज कुमार उर्फ बबलू,पूर्व मंत्री नौशाद आलम,ठाकुरगंज से राजद विधायक सऊद आलम,नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।मालूम हो कि मुख्यमंत्री ठाकुरगंज से हेलीकॉप्टर के जरिए हालामला जायेंगे ।

किशनगंज के ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,नेताओ ने किया जोरदार स्वागत