बंगाल :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ ! चोरी की 22 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार ,गिरफ्तार चोर में एक ठाकुरगंज का है रहने वाला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल बिहार से जुड़े है बाइक चोर गिरोह के तार

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अलग अलग स्थानों से चोरी की 22 बाइकों को जब्त किया है । इसके साथ बाइक चोर गिरोह के तीन लोगों को भी गिरफ्तार भी किया गया है ।

खोरीबाड़ी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दार्जिलिंग डीएसपी अचिन्त्य गुप्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस के स्पेशल टीम के अथक प्रयास से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत विभिन्न स्थानों से चोरी की 22 बाइकों को जब्त किया गया ।

साथ ही बाइक चोर गिरोह से जुड़े तीन लोगों को भी ग्रिफ्तार किया गया । गिरफ्तार बाईक चोरों में संजय सिंह खुशीडांगी गलगलिया, शैलेंद्र प्रसाद सिंह ठाकुरगंज, बंधन राय घोषपुखुर के रहने वाले है । आवश्यक कार्यवाई जे पश्चात गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के लोगों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

डीएसपी अचिन्त्य गुप्त ने बताया पूछताछ किया जाएगा । आगे उन्होंने बताया ऐसा पहली बार हुआ है जो खोरीबाड़ी थाना पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और अलग अलग स्थानों से चोरी की 22 बाइकों को जब्त किया । उन्होंने कहा यह एक बहुत बड़ी सफलता है। इस दौरान डीएसपी अचिन्त्य गुप्त के साथ सर्किल इंस्पेक्टर सुदीप्त सरकार, खोरीबाड़ी थाना ओसी पसान्ग रिन्जिन्ग शेरपा, देबाशीष सरकार, तन्मय कुंडू मौजूद थे ।

बंगाल :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ ! चोरी की 22 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार ,गिरफ्तार चोर में एक ठाकुरगंज का है रहने वाला

error: Content is protected !!