किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिला स्थापना दिवस के मौके पर खगड़ा स्टेडियम में लगाए गए स्टॉल में बीएसएफ के द्वारा भी स्टॉल लगाया।बीएसएफ 63 वी बटालियन के द्वारा हथियार की प्रदर्शनी लगाई गई थी।जिसमें 81 एमएम मटर व एमएमजी की प्रदर्शनी लगाई गई थी। हथियार की प्रदर्शनी भी लोगों की आकर्षण का केंद्र रही।बीएसएफ के कर्मी राम विकास प्रियदर्शी व सहायक अवर निरीक्षक एम बर्मन लोगों को इन हथियारों की महत्ता के बारे में बता रहे थे।
बीएसएफ के डीआईजी अनिल होटकर व डीएम विशाल राज ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया। बीएसएफ के कर्मियों ने बताया कि ये हथियार बॉर्डर में इस्तेमाल करते है।1 दिसम्बर 1965 को बीएसएफ की स्थापना हुई थी।देश में बीएसएफ के 200 के करीब बटालियन है। किशनगंज सेक्टर हेड क्वार्टर के अधीन पांच बटालियन है।बीएसएफ समय समय पर देश की सेवा के लिए तत्पर रहती है।इन हथियारों का इस्तेमाल सीमा पर देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए किया जाता है। वहीं कई लोग अपने पल को यादगार बनाने के लिए बीएसएफ के साथ तस्वीर भी खिंचवा रहे थे।कई लोग बीएसएफ के कार्यों की जानकारी ले रहे थे।हथियारों की प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे दिखे।