कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड कार्यालय कोचाधामन परिसर स्थित मनरेगा भवन में पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी ने पंचायत के मुखिया और रोजगार सेवक के साथ बैठक किया। इस दौरान सर्वसम्मति से कई योजनाओं को पारित किया गया। इस अवसर पर पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी ने कहा कि क्षेत्र के कई स्कूल व मैदान में खेल मैदान निर्माण का काम किया जा रहा है जिसको मानक के अनुरूप ससमय पूरा करना है।
उन्होंने वृक्षारोपण पर भी बल देते हुए कहा कि इस पर भी विशेष ध्यान देना है।लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक भी करना है। चयनित वेंडरों के द्वारा ससमय सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग मुखिया संघ ने बैठक में रखा। इस पर पीओ न मुखिया संघ को इसके प्रति आश्वस्त किया।
बैठक में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष तनवीर आलम मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, डॉ मुन्ना,शफीर आलम, अब्दुस सलाम,सबा अनवर लाडला, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नसीम अख्तर अंसारी उप मुखिया तनवीर आलम वार्ड सदस्य मंजर आलम समेत कई मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।