Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ में राजस्व कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन,कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज में राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट को लेकर टेढ़ागाछ में विरोध प्रदर्शन काला पट्टी बांधकर कार्य करने का लिया निर्णय

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

बहादुरगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद को मारपीट करने के मामले को लेकर टेढ़ागाछ अंचल के सभी हल्का कर्मचारियों ने गुरुवार को अपने बाहों में काला पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि बहादुरगंज के हल्का कर्मचारी तारिक अहमद पर मारपीट व जानलेवा हमले को लेकर हल्का कर्मचारी ने बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत की थी।जिसके बाद बहादुरगज पुलिस ने दो आरोपियों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेकिन कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर गुरुवार को टेढ़ागाछ अंचल कार्यालय के बाहर सभी राजस्व कर्मी, सरकारी अमीन व अन्य अंचल कर्मियों ने काला पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है।उन्होंने प्रशासन से सम्मन को चोट करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

इस दौरान अंचल कर्मी अरुण कुमार पांडे, मंजर आलम, रवि रंजन कुमार, विशाल कुमार रजक, सतीश कुमार, नरेश कुमार विश्वकर्मा, अमित कुमार, आशीष कुमार, राजा कुमार, नरेश कुमार मंडल, इत्यादि अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में राजस्व कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन,कारवाई की मांग

× How can I help you?