राजकुमार/पोठिया/किशनगंज
भीषण शीतलहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए पोठिया सीओ मोहित राज के निर्देश पर पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के मुख्य चौक-चौराहों पर अंचल नाजिर के द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है। सीओ मोहित राज के अनुसार तत्काल 24 जगहों पर यह व्यवस्था कराई गई है।
अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड के 22 पंचायत अंतर्गत रायपुर के खरखरी, पडलाबाड़ी के सामुदायिक भवन, मिर्जापुर के जनता हाट, फाला, पुरन्दरपुर चौक, डुबानोचि काठकुआ चौक, चिचुआबाड़ी चौक, गलगलिया पुल चौक, पनासी हाट, मरिया बाज़ार चौक, बेलपोखर चौक, छत्तरगाछ बैंक चौक व बस पड़ाव, गोरुखाल स्थित इरफ़रा चौक,पोठिया चौक दोनों तरफ,रतुआ हाट चौक,जालु चौक,भोटाथाना पंचायत के रहमतपुर चौक,सारोगोरा स्थित मस्तान चौक,दामलबाड़ी हाट चौक,नोकट्टा चौक,उदगारा के हैकलबाड़ी चौक,तथा शीतलपुर पंचायत के खजुरबाड़ी चौक में अलाव जलाये जा रहे हैं।
मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था से खासकर गरीब राहगीर,रिक्शा एवं ठेला चलाने वाले तथा मजदूरी करने वाले लोगों के बीच खुशी देखी जा रही है।
इधर गुरुवार को भी सूर्यदेव का दर्शन हुआ,मगर पछुआ हवा से लोग परेशान दिखे। हालांकि लोगों ने किशनगंज डीएम व पोठिया सीओ से मांग की कि सुदूर गांवों में भी अलाव की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि ठंड का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है। इससे खासकर गरीब तबके के लोग खासे परेशान हो रहे हैं।
मालूम हो कि कराके की ठंड को देखते हुए ही डीएम के निर्देश पर जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले एक से 8 वर्ग के बच्चों को राहत देने के लिए विद्यालय के शैक्षणिक कार्य 8 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं। निजी विद्यालय संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे ठंड को देखते हुए विद्यालय संचालित करेंगे।ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से पड़ रही शीतलहरी एवं ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। लोग घरों में दुबके हैं ।ऐसे में अलाव की व्यवस्था हो जाने से उनकी परेशानी थोड़ी कम होगी।