दिलशाद/ गलगलिया
मं बिहार बंगाल सीमांत के गलगलिया अंतरराज्यीय बस पड़ाव के समीप गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को गलगलिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बिहार बंगाल सीमांत क्षेत्र से होकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को शराब कारोबारियों के द्वारा तस्करी कर बिहार लाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही गलगलिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई विजय प्रताप यादव के द्वारा शाम को गश्त के दौरान बिहार बंगाल सीमांत के गलगलिया अंतरराज्यीय बस पड़ाव के समीप बिहार बंगाल अंतरराज्यीय सीमा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हर आने जाने वाली वाहनों की सघन जांच की जा रही थी इसी क्रम ने सब्जी लदी एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही सब्जी लदी पिकअप वैन चालक ने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार एएसआई विजय प्रताप यादव के द्वारा सदल बल गाड़ी का पीछा कर खदेड़ते हुए उक्त सब्जी लदी पिकअप वैन को अपने हिरासत में लिया गया। साथ ही जब उक्त पिकअप वैन की संघनता के साथ तलाशी ली गई तो गाड़ी में लदी सब्जी की बोरियों के भीतर बड़े पैमाने पर छिपा का ले जाए जा रहे विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया। साथ ही पिकअप वैन सहित वाहन चालक को अपने हिरासत ने लेते हुए थाने लाया गया।
जहां बंगाल नंबर की डब्लूबी 73डी 2092 पिकअप वैन से लगभग 648 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा आरोपी अजय राय पिता रमनी राय उम्र 47 वर्ष साकिन माटीगारा थाना माटीगारा जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल निवासी के विरुद्ध गलगलिया थाना कांड संख्या दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एएसआई विजय प्रताप यादव, हवलदार रामदुलार कुमार, सिपाही बस्की कुमार, संजीव कुमार, शामिल रहे।