Search
Close this search box.

एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों की अलग अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन सहित चाइनीज सेब को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिलशाद/ गलगलिया

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाए जा रहे भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन सहित चाइनीज सेब को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार 41वीं बटालियन मदनजोत कंपनी के जवानों के द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली चाइनीज लहसुन एवं चाइनीज सेब की तस्करी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए बुधवार की अहले सुबह करीब 600 किलो चाइनीज लहसुन जब्त किया है।

वहीं एसएसबी 41वीं बटालियन की एक अन्य कंपनी कदोमनीजोत के जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक ई रिक्शा से 50 पेटियों में 1000 किलो के करीब चाइनीज सेब के साथ एक व्यक्ति को अपने हिरासत में लिया है। एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत हिरासत में लिए गए व्यक्ति, चाइनीज लहसुन, चाइनीज सेब सहित ई रिक्शा को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग पानीटंकी को सौंप दिया गया है।

जब्त लहसुन तथा सेब की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई गई है। वहीं मंगलवार को भी एसएसबी 41वीं बटालियन के मदनजोत की डी कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवैध तस्करों द्वारा तस्करी के लिए लाए जा रहे भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन सहित अर्जेंटीना ओरिजिन निर्मित विदेशी पॉप कॉर्न एवं दो ई रिक्शा को जप्त किया है। इस दौरान 340 किलो चाइनीज लहसुन व 880 किलो अर्जेंटीना ओरिजिन निर्मित विदेशी पॉप कॉर्न बरामद की गई थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ढेर लाख रुपए बताई गई है।

Leave a comment

एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों की अलग अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन सहित चाइनीज सेब को किया जब्त

× How can I help you?