किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जहां जोरदार निशाना साधा वही बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए दुबारा परीक्षा लिए जाने की मांग की ।श्री ईमान ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और लाठी के बल पर सरकार चलाया जा रहा है।
वही उन्होंने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है और यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है ।उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा ।
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है “क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है “?उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए है और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए और फिर से परीक्षा लिया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है उसका वो पूरी तरह समर्थन करते है ।
श्री ईमान ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह फेल है और अफसरशाही हावी है ।उन्होंने राज्य सरकार पर डंडे के बल पर सरकार चलाने का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ की बात करने वाली सरकार में बेटियों पर लाठी बरसाई जा रही है जिसमें की बेटी आईसीयू में भर्ती है छात्रों के साथ दमनकारी नीति अपनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी पार्टी साथ खड़ी है।इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।