Search
Close this search box.

मवेशी लदी एक कंटेनर को बहादुरगंज पुलिस नें किया जब्त,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कंटेनर से 25 मवेशी किया गया बरामद

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327ई पर एलआरपी चौक के समीप मवेशी लदी एक कंटेनर को जब्त करने मे बहादुरगंज पुलिस नें सफलता प्राप्त किया है। मौक़े से पुलिस नें कंटेनर के चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर कंटेनर के अंदर रखे गए 25 भैसों को बरामद कर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान फुरकान पिता अमानत दकिया चमन थाना डिंडोली जिला अमरोहा उत्तरप्रदेश निवासी एवं नसीम पिता इशहाक कस्सवान थाना शाहपुर जिला मुजफरनगर उत्तरप्रदेश निवासी के रुप मे हुई है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि अररिया के रास्ते तस्करी की नियत से मवेशी लादकर एक कंटेंनर बहादुरगंज की ओर आ रहा है।

सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा pb 13 bs 9986 नंबर की एक कंटेनर को एलआरपी चौक के समीप रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम मे कंटेनर के भीतर बंधे 25 भैसों को जब्त कर मौक़े से कंटेनर के चालक एवं उपचालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों नें पुलिस के समक्ष बतलाया है कि सभी मवेशीयों को मुजफरपुर से लोड कर पांजीपारा पश्चिमबंगाल ले जाया जा रहा था। सूत्रों की माने तो बंगाल के पांजी पाड़ा में मवेशी तस्कर सक्रिय है जहां पर मवेशियों को डंप करके रखा जाता है और यहां से बांग्लादेश तस्करी की जाती है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध बहादुरगंज थाना मे सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 06/25 को दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।


बताते चले कि इन दिनों अररिया के रास्ते गलगलिया सहित सीमावर्ती क्षेत्रों से होकर आएदिन मवेशी लदी वाहनों का परिचालन धरल्ले से जारी है। बीते दिनों पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा तस्करी रोकने को लेकर सख्त हिदायत पुलिस अधिकारियों को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर सक्रिय हो गई है ।

मवेशी लदी एक कंटेनर को बहादुरगंज पुलिस नें किया जब्त,दो गिरफ्तार

× How can I help you?