बहादुरगंज से राजद विधायक अंजार नईमी ने सीएम और अधिकारियों को पत्र लिख कर की कारवाई की मांग
संवाददाता/ किशनगंज बहादुरगंज
किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से राजद विधायक अंजार नईमी ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है ।विधायक श्री नईमी ने अधिकारियों पर कारवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सचिव सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है ।
श्री नईमी ने बताया की बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित बिजली विभाग के अधिकारी संवेदक के साथ मिल कर पोल तार और ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मोटी उगाही कर रहे है ।उन्होंने कहा कि किसानों से बीस से पच्चीस हजार रुपए की वसूली की जा रही है और ऐसे लोगो पर कारवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्थल जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ न्याय संगत कारवाई होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि मक्का की फसल को देखते हुए योजना को यथाशीघ्र धरातल पर उतारने की जरूरत है ।श्री नईमी ने कहा कि कई किसानों के द्वारा उन्हें मामले को लेकर शिकायत की गई है और किसानों को समय पर कनेक्शन नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि अभी पत्र भेजा गया है और अगर कारवाई नहीं होती तो इस संबंध में वो मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे ।