अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
संवाददाता/किशनगंज
जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर हर शनिवार को जिले के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है ।जहां आपसी सहमति से दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद का निपटारा किया जाता है ।
शनिवार को भी जिले के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया जहा जिला पदाधिकारी विशाल राज ने स्वयं सदर थाना पहुंच कर जनता दरबार का जायजा लिया ।इस दौरान वो जनता दरबार में आने वाले लोगो से भी मिले साथ ही रजिस्टर का अवलोकन किया ।
जिला पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया ।जिला पदाधिकारी ने बताया कि हर शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है।उन्होंने कहा कि इसमें और क्या सुधार किया जा सकता है उसे लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है।इस मौके पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।