बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 अलीहुसैन चौक स्थित अहमद क्लिनिक मे प्रसव के लिए आयी महिला की अचानक स्थिति बिगड़ने के कारण अस्पताल कर्मियों द्वारा इलाजरत महिला को सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम मे भर्ती कराकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों नें अलीहुसैन चौक स्थित अहमद क्लिनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों नें नर्सिंग होम कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज की स्थिति बिगाड़ने की बात है।
जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा उठने के बाद महिला खुसबू बेगम पति अजमल आलम दुबरी टोला टेढ़ागाछ निवासी को परिजनों के द्वारा अलीहुसैन चौक बहादुरगंज स्थित अहमद क्लिनिक मे रविवार कि सुबह भर्ती कराया गया।जहाँ नर्सिंग होम कर्मियों के द्वारा कथित तौर पर किशनगंज के किसी चिकित्सक को बुलाकर रविवार कि देर शाम खुसबू बेगम का ऑपरेशन किया गया। वहीँ ऑपरेशन के पश्चात मरीज की स्थिति को बिगड़ते देख नर्सिंग होम कर्मियों के द्वारा बाहर से ब्लड मंगवाकर ब्लड चढ़ाने का कार्य किया गया।
ब्लड चढ़ाये जाते ही मरीज कि स्थिति और बिगड़ गई । जिसके बाद नर्सिंग होम कर्मियों नें आनन फानन में किशनगंज ले जाने की बात कहकर उसे सिलीगुड़ी ले गए और निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाने के बाद फरार हो गए।परिजनों ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी।परिजनों ने गुरुवार के दिन अलीहुसैन चौक स्थित अहमद क्लिनिक पहुंचकर नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध जमकर अपना रोष प्रदर्शन किया और संचालक के खिलाफ कारवाई की मांग की। हंगामे की सुचना पर बहादुरगंज थाना की गस्ती दल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात बीएचएम मौक़े पर पहुंचे।
घटना के संदर्भ मे थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आक्रोषित मरीज के परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया है। परिजनों को घटना की लिखित शिकायत करने का निर्देश दिया गया है । इस संदर्भ मे मौक़े पर मौजूद बीएचएम किशोर केशरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही उनके द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घटना कि जानकारी ली गयी है साथ ही साथ संबंधित नर्सिंग होम के संदर्भ मे विभाग के वरीय अधिकारीयों को सूचित किया गया है जल्द ही विधि सम्मत कार्यवाही की जायगी।