प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने होने वाले पति के खिलाफ रच डाली खौफनाक साजिश,अपराधियों से मरवाया गोली,युवती समेत पांच गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने ही अपराधियों को सुपाड़ी देकर होने वाले पति पर गोली चलवाई थी ।पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी को गोली मारने के मामले में बड़ा खुलासा किया है ।बता दे कि अररिया में एक युवती की जिस लड़के के साथ शादी तय हुई थी,उसी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले तो अपराधियों को हायर किया और अपने होने वाले पति दीपक पर गोली चलवा दी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने अपराधियों को 50 हजार रुपये की सुपाड़ी भी दी थी.

अररिया पुलिस ने गोलीकाण्ड पर बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी युवती समेत 5 को गिरफ्तार किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस कार्रवाई में 2 देसी पिस्टल,2 मैगजीन, 4 कारतुश,2 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी जब्त किया है. बता दें कि बीते 24 दिसंबर को पलासी थाना क्षेत्र में किशनगंज जिले के रहने वाले बैंक कर्मी दीपक कुमार पर अपराधियों ने गोली मार दिया था. घायल दीपक को बच गया. वही SP के निर्देश पर गठित SIT गठित ने गोलीकाण्ड का खुलासा कर दिया है जिसके बाद लोग दांतों तले उंगली चबाने पर मजबूर हो गए हैं।

प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने होने वाले पति के खिलाफ रच डाली खौफनाक साजिश,अपराधियों से मरवाया गोली,युवती समेत पांच गिरफ्तार

error: Content is protected !!