Search
Close this search box.

परिवहन विभाग के द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान,दर्जनों बाइक चालकों से वसूला गया जुर्माना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज परिवहन विभाग कार्यालय के समक्ष परिवहन विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया ।मालूम हो कि बिना हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे और जरूरी दस्तावेज नहीं रखने वाले बाइक चालकों का इस दौरान चालान काटा गया ।वाहन जांच चलता देख ऐसे चालक जिनके पास हेलमेट या कागजात नहीं थे उनमें हड़कंप मच गया और कई चालक रास्ता बदल कर चलते दिखे।

जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हेलमेट जांच अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है ।उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार जांच अभियान चलाया जायेगा ।इस मौके पर एमवीआई उज्ज्वल प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

परिवहन विभाग के द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान,दर्जनों बाइक चालकों से वसूला गया जुर्माना

× How can I help you?