किशनगंज में खनन विभाग एवं पुलिस टीम पर हमला मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज।संवाददाता


किशनगंज टाऊन थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर गई खनन विभाग की टीम व पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक आरोपी को खगड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपी जमाल पिछले 11 माह से फरार चल रहा था।सदर थाना की पुलिस आरोपी को कई दिनों से ढूंढ रही थी।इसी क्रम में पुलिस को आरोपी के खग़ड़ा में आने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जमाल को पकड़ लिया गया।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।गौरतलब हो कि घटना 13 दिसंबर 2023 को घटी थी।13 दिसम्बर को सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर खनन विभाग व पुलिस टीम स्थल पर गई थी।।स्थल पर आरोपियों के द्वारा हमला कर दिया गया था।

जिसमें खनन विभाग का एक चालक व दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।मामले में छह नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी।इसी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।कार्रवाई अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक शिवशंकर कुमार ने पुलिस टीम के सहयोग से की है।

किशनगंज में खनन विभाग एवं पुलिस टीम पर हमला मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार