प्रतिनिधि /किशनगंज
संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद अमित शाह के बर्खास्तगी और इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।
उसी क्रम में मंगलवार को किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद की अगुआई में कांग्रेस पार्टी के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।मालूम हो कि शहर के महावीर मार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंबेडकर टाउन हॉल पहुंच कर समाप्त हुआ ।
जहां संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सांसद सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया ।सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे और अगर वो इस्तीफा नहीं देते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बर्खास्त करे।
इस मौके पर,विधायक इजहारुल हुसैन,जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू, नासिक नदीर,शहाबुल अख्तर,आजाद साहिल,अरुण कुमार साहा ,सरफराज खान उर्फ रिंकू,सजल साहा,तौसीफ , दारा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।