दिवंगत पत्रकार अनस रहमानी के नाम से जानी जाएगी सड़क
किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के रूईधासा वार्ड संख्या 24 में मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया ।मालूम हो कि पूर्व में उक्त सड़क को रूईधासा खानकाह सड़क के नाम से जाना जाता था लेकिन शिलान्यास समारोह के मौके पर सड़क का नया नामांकरण भी किया गया ।अब यह सड़क दिवंगत पत्रकार अनस रहमानी के नाम से जाना जाएगा ।
आयोजित शिलान्यास समारोह में पहुंचे अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया गया ।वही इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सड़क का नामकरण अनस रहमानी के नाम पर किए जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष का आभार जताया ।शिलान्यास समारोह के पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मै शहर को बदलना चाहता हूं ।नालिया और सड़के अच्छी हो यही मेरा उद्देश्य है ।
उन्होंने कहा कि शहर की जनता मेरी जमा पूंजी है और मैं आलोचना से नहीं डरता ।उन्होंने बताया कि 34 लाख की लगात से सड़क का निर्माण करवाया जाएगा ।जबकि कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बोर्ड में सड़क के नामांकरण हेतु निर्णय लिया गया था और पत्रकार को सम्मान देने का कार्य किया गया है।इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार अनस रहमानी की आत्मा के शांति हेतु एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
पत्रकार अनस रहमानी के बेटे व पत्रकार अजहर रहमानी ने कहा कि एक पुत्र के लिए इससे बड़े सम्मान की बात दूसरी नहीं हो सकती ।इस मौके पर बुलंद अख्तर हाशमी, जहीदुर रहमान,सुशांत गोप, मनोज गट्टानी,अंजार आलम,फिरोज आलम,परवेज आलम उर्फ गुड्डू, बब्बन खान अनवर, अजहर रहमानी,आशीष कमर,श्यामल कुमार दास सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।