किशनगंज /प्रतिनिधि
नशे के सौदागरों एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम, जुआ व अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सोमवार की देर शाम किशनगंज पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। एसपी सागर कुमार स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे। एसपी सागर कुमार ने पुलिस टीम के साथ शहर के कई स्थानों में जांच अभियान चलाया।जांच अभियान का उद्देश्य शांतिपूर्ण, भयमुक्त व अवैध कारोबार को रोकना था। इस दौरान एसपी का काफिला पहले बस स्टैंड परिसर पहुंचा।
एसपी श्री कुमार अपनी टीम के साथ पैदल ही बस स्टैंड की ओर आगे बढ़ रहे थे।एसपी पूरे एक्शन में नजर आ रहे थे।बस स्टैंड के पीछे स्मैक बेचे जाने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया।वहां करीब आधे घंटे तक पुलिस कार्रवाई करती रही।इसके बाद एसपी का काफिला खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंचा।वहां भी जांच अभियान चलाया गया।
इस बीच खगड़ा की ओर से कोई वाहन लेकर गुजरता था तो उसे रूकवाकर शालीनता से रात में निकलने का कारण पूछा जाता था।इस दौरान कुछ कार व बाइक की भी चेकिंग की गई।इस अभियान से नशे का कारोबार करने वालों व अपराध करने की मंशा रखने वालों के बीच हड़कंप मच गया था।कई लोग एसपी को मोर्चा संभालता हुआ देखकर हैरान थे।इसके बाद एसपी का काफिला रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा।वहां भी रेलवे स्टेशन के पास वाली सड़क में एसपी सागर कुमार करीब एक किलोमीटर तक पैदल ही आगे बढ़ते रहे।एसपी पूरी तरह से एक्शन में दिख रहे थे।
यहां के बाद एसपी का काफिला डेमार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंचा।गांधी चौक में भी एसपी का काफिला कुछ देर के लिए रुका।पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण के उपरांत शहर में उनकी जमकर सराहना हो रही है।
इस अभियान में एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, टेक्निकल सेल के इरफान,मनीष व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थी।