टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत भवन परिसर में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर”अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिस में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ,बीडीओ अजय कुमार,सीओ शशि कुमार, बीपीआरओ विवेक भारती, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार पांडे, प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक दीपक कुमार, विकास मित्र कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार, आवास पर्यवेक्षक शंभू मोदक, रोजगार सेवक ,विद्युत कर्मी, सामाजिक सुरक्षा के चक्रधर, मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, समिति सदस्य शाहिद आलम ,समिति सदस्य प्रतिनिधि मंजर आलम ,उप मुखिया असर जहां सहित पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि झुनकी मुसहरा पंचायत में स्थानीय प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राजस्व विभाग ,ग्रामीण विकास आवास, जन्म /मृत्यु ग्रामीण विकास मनरेगा, कृषि विभाग के तहत ग्रामीणों की समस्या का निष्पादन किया गया शिविर में अलग-अलग विभाग से जुड़े कई आवेदन पड़े। मौके पर ही कई मामले का निष्पादन किया गया।
शिविर में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 6 लाभुकों के बीच चेक वितरण किया गया।मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से संचालित सुशासन सप्ताह के तहत क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया।इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रमीणों की विभिन्न समस्याओं का निबटारा किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का फायदा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। प्रशासन की इस अनूठी पहल से लोगों में खुशी है।