स्वामी विवेकानन्द प्रेरणा सम्मान से सम्मानित हुए सर्वजीत ठाकुर स्टार्टअप शिक्षा फाउंडेशन ने किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज निवासी सर्वजीत ठाकुर को स्टार्टअपशिक्षा फाउंडेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया है। युवा सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन के लिए असाधारण योगदान हेतु उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।सर्वजीत शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है साथ ही स्वामी विवेकानंद के दूरदर्शी शिक्षाओं को लोगो तक पहुंचाने का कार्य करते रहे है।

गौरतलब हो कि सोमवार को फाउंडेशन द्वारा कोलकाता के बैरकपुर स्थित सेंट्रल एवेन्यू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रियांशी कुमारी के द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वजीत ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज में रहकर समाज सेवा करना एवं अपने समाज को उत्कृष्ट स्थान दिलवाना है।

मालूम हो कि सर्वजीत शहर के मछमारा में रहते है ।सम्मान प्राप्ति की सूचना जैसे ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मिली उसके बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है ।

स्वामी विवेकानन्द प्रेरणा सम्मान से सम्मानित हुए सर्वजीत ठाकुर स्टार्टअप शिक्षा फाउंडेशन ने किया सम्मानित