बहादुरगंज में आवास योजना के लाभुकों को प्रदान की गई आवास की चाभी,लाभुकों के चेहरे खिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के निर्देश पर बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय परिसर के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित शिविर में लगभग 850 लाभुकों अलग अलग किस्तों का भुगतान किया गया। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बहादुरगंज मे आयोजित आवास लाभुकों के शिवीर मे 18 लाभुकों को प्रथम किस्त, 24 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 425लाभुकों को तृतीय किस्त और 380 लाभुकों को चौथी व अंतिम किस्त का भुगतान डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता मे किया गया।


नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि चौथी किस्त के तौर पर अंतिम भुगतान प्राप्त लगभग 400 आवास लाभुकों को आवास की चाभी सुपुर्द की गयी साथ ही साथ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त धारी लाभुकों को भुगतान के पश्चात जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया।


उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बहादुरगंज द्वारा आवास निर्माण मद कि राशी प्राप्त करने के बावजूद आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर राशी सूद सहित लौटाने का सुचना जारी किया गया है साथ ही कारवाई हेतु चेतावनी दी गई है।


इस मौके पर मुख्य रुप से नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान, नगर वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, संजय भारती, सितुल कुमार सिन्हा, असरारूल हक़, वीरेंद्र ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बहादुरगंज में आवास योजना के लाभुकों को प्रदान की गई आवास की चाभी,लाभुकों के चेहरे खिले