किशनगंज:शाहबाज बाहुबली क्रिकेट  टीम ने 8 विकेट से पत्थरघट्टी क्रिकेट टीम को हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल टेढ़ागाछ मैदान में शनिवार को टेढ़ागाछ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सेशन की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन एवं पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद व मुखिया अबू बसर, मुस्ताक समसी, मुस्ताक आलम,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट का आयोजक शंकर भारती एवं मुन्ना किंग ने बताया की इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है।

जिसमें कुर्साकाटा, पलासी, जोकी हाट,सिकटी,बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन व अन्य प्रखंडों की टीम हिस्सा लिया है। उद्घाटन मैच शाहबाज बाहुबली एवं पतरघट्टी पैंथर्स के बीच टीम के बीच खेला गया। शाहबाज बाहुबली की टीम ने टॉस जीता और पतरघट्टी पैंथर्स की टीम को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण किया। परतघट्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 125 रन बनाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहबाज बाहुबली क्रिकेट की टीम ने 11 ओवर खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में कैसर मार्बल्स के तरफ से मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आंसर खान को दिया गया। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 79 रन की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग की भूमिका अर्जुन कुमार साह एवं मिस्कात अंजुम निभा रहे थे।

वही कॉमेंटर की भूमिका एमपी आलम एवं दीपांशु पाठक निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका में रहबर आलम एवं झुंझुनू कुमार निभा रहे थे। दर्शक इस मैच का आनंद उठा रहे थे, दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए तालियों से स्टेडियम गूंज रही थी। मौके पर प्रमुख उजाला परवीन, समाजसेवी मुश्ताक आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, अबू बसर, मुस्ताक समसी, अरुण कुमार यादव, साहफेज आलम, तजमुल आलम कैसर राजा मौजूद थे।

किशनगंज:शाहबाज बाहुबली क्रिकेट  टीम ने 8 विकेट से पत्थरघट्टी क्रिकेट टीम को हराया