टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण ने की। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शशि कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, वृद्धापेंशन, बाल श्रम, पशु चिकित्सालय, राशन कार्ड आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पारिवारिक लाभ, जन वितरण प्रणाली, दाखिल खारिज, राजस्व भूमि सुधार, नदी कटाव, सड़क, पुल पुलिया,जल जमाव आदि सहित अन्य विभागों से संबंधित विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की गई।
पंचायत समिति सदस्य महात्मा प्रसाद साह ने कालपीर पंचायत के बीबीगंज में बनी अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पर सेवा बाहर करने की मांग की। उन्होंने बैठक में बताया के एक ही अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र है। वह भी बंद है, इस पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है।यहाँ के लोगों को नदी पार कर 10 किलोमीटर घूमकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ जमा पड़ता है।यहाँ के लोगों को इलाज कराने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक में ही अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा बहाल करने की बात कही है।
वहीं अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने कई आहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा मुखिया अबू बकर अतहर तसनीफ, मोफतलाल ऋषिदेव, विशेश्वर प्रसाद साह ने कई मुद्दे पर चर्चा किया।चर्चा के दौरान मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का प्रस्ताव लिया गया।वही प्रखंड को कचरा मुक्त करने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने एकजुट होकर सहयोग करने को लेकर सहमति बनाई। इस बैठक में कई विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं थे।जिससे पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की।इस बैठक में प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, पूर्व प्रमुख कैशर राजा,प्रमुख प्रतिनिधि तैसीफ आलम एवं सभी विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी उपस्थित थे।