Search
Close this search box.

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 126.03 लीटर शराब किया जब्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

नए साल से पूर्व शराब धंधेबाज शराब एकत्रित करने में जुटे हुए हैं।उसी क्रम में बंगाल से तस्करी कर लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को उत्पाद विभाग ने जब्त किया है । विभाग की टीम ने रामपुर चेक पोस्ट के पास 126.03 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।मालूम हो कि शराब ई -रिक्शा से ले जाया जा रहा था। जब्त शराब के साथ अनगढ़ निवासी ई रिक्शा चालक मोती आलम को गिरफ्तार किया गया है। टीम को किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।

सूचना पर रामपुर चेक पोस्ट , बहादुरगंज मोड़ व ब्लॉक चौक रोड में निगरानी शुरू की गई।तभी एक ई -रिक्शा रामपुर चेक पोस्ट से गुजर रही थी।जिसे रुकवाया गया। ई -रिक्शा चालक वाहन को तीव्र गति से भगाने की फिराक में था।जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।ई -रिक्शा की जांच करने पर विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया।जिसे किशनगंज के रस्ते कोचाधामन की ओर ले जाया जा रहा था।

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 126.03 लीटर शराब किया जब्त,एक गिरफ्तार

× How can I help you?