किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार निशाना साधा है ।उन्होंने कहा कि सीमांचल में गरीबी ,पलायन, बाढ़,कटाव से लोग त्रस्त है लेकिन केंद्र में 11 साल और राज्य में लगभग 20 साल से एन डी ए की सरकार है इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो सीमांचल डेवलपमेंट ऑथोरिटी का गठन किया जाएगा ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वो पहुंचे है और नेताओ और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक प्राप्त हो रहा है उसी के आधार पर हमने अपना उद्देश्य भी बताना शुरू कर दिया है।वही उन्होंने स्मार्ट मीटर ,महंगाई ,जमीन सर्वे को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि स्मार्ट मीटर की वजह से लोग परेशान है ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है उसके बाद से ही मुसलमानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है ।तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ बिल को किसी भी कीमत पर लागू करने नहीं दिया जाएगा।वही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में rss,भाजपा या जनसंघ का कोई योगदान नहीं था और ये लोग बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमे स्वर देने का काम किया है और उनकी वजह से देश की 100 करोड़ आबादी आज अपने अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर पा रही है ।इस मौके पर विधायक सऊद आलम,विधायक अंजार नईमी,इजहार अस्फी,जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल, शाहिद रब्बानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।