Search
Close this search box.

60 लाख की लगात से सुभाष पल्ली में सड़क का होगा निर्माण,किया गया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के सुभाष पल्ली में वार्ड संख्या 3 व 2 से गुजरने वाली पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को विधायक इजहारुल हुसैन व नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवतापूर्ण हो ताकि आम लोगों को सहूलियत हो।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है।

वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाएगा।इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है।उन्होंने कहा कि नगरवासियों के परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं। ताकि मोहल्ले वासियों को कोई परेशानी नहीं हो।शिलान्यास के दौरान संवेदक शशांक सिंह ने बताया कि 60 लाख 30 हजार 851 रुपये की लागत से सड़क के कालीकरण का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन पार्षद देवेन यादव कर रहे थे।

शिलान्यास के बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने वार्ड की समस्याओं को भी जाना।इस मौके पर पार्षद देवेन यादव, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, पार्षद जमशेद आलम,पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार, निशु,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह,पार्षद अशोक पासवान,दीपक पासवान, तौसीफ अंजर,संवेदक शशांक सिंह, दारा आदि मौजूद थे।

60 लाख की लगात से सुभाष पल्ली में सड़क का होगा निर्माण,किया गया शिलान्यास

× How can I help you?