बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज के निर्देश पर एलआरपी चौक के समीप बहादुरगंज थाना की पुलिस ने तीन ओवरलोड ट्रक को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। जहाँ जब्त तीनो ट्रक का वजन करवाकर उनकी वजन पर्ची सहित कागजात को खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्यालय भेजकर अग्रतर कार्यवाही पुलिस के द्वारा जारी है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा इन ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोकथाम हेतु बिहार बंगाल सीमा स्थित गलगलिया बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। बावजूद इसके भी विभागीय अधिकारीयों की आँख मे धूल झोंककर सरकार को प्रत्येक दिन लाखों रूपये का राजस्व का चुना लगाकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन जिले के सडको पर धड़ल्ले से जारी है।
पुलिस विभाग की इस कार्यवाही से ओवरलोड वाहन चालकों मे हड़कंप का माहौल व्याप्त है। प्रभारी थानाध्यक्ष बहादुरगंज पंकज कुमार पंथ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा तीनो ओवरलोड वाहनों को गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 इ पर एलआरपी चौक के समीप जब्त किया गया है।
जहाँ जब्त तीनो वाहनों के कागजात खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्यालय अग्रतर कार्यवाही हेतु भेजा गया है। ताकि उक्त वाहनों मे क्षमता से अधिक मात्रा मे बेडमिसाली लदे होने की परिस्थिति मे उनसे सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूला जा सके।