डेस्क:सोना तस्करी को लेकर एक बार फिर से किशनगंज सुर्खियों में है ।मालूम हो कि सिलीगुड़ी में DRI ने करोड़ो रूपये के सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने 13 सोने के बिस्कुट के साथ किशनगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान जेठ मोहन बोसाक (28 )पिता स्वर्ग जगाई बोसाक, वार्ड नो. 10, दिलावरगंज ,एवं
महेश चौधरी (45)पुत्र बिजय चौधरी,वार्ड नं. 22, खगड़ा गेट नंबर-3 नियर हम्फिया मदरसा, किशनगंज के रूप में हुई है । गिरफ्तार दोनों तस्करों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है।बताते चले कि इससे पहले भी किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पारिक को सिलीगुड़ी में करोड़ो रुपए के सोने और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
जब्त बिस्कुट का वजन 1514.50 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 1,18,81,253 रुपये है।वही इस कारवाई में स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है।जिसका नंबर WB- 74BE-6589 है।मालूम हो कि महेश चौधरी स्विफ्ट डिजायर कार का ड्राइवर है। बिस्कुट इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपा कर रखा गया था।महेश चौधरी के परिजनों ने बताया की मीडिया के जरिए ही उन्हें बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है ।परिजनों ने कहा कि बेटा कार ड्राइवर है और वो किसकी गाड़ी चलाता है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है ।