मधुमक्खी की डंक से महिला की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चंद्रा

मधुमक्खियों की झुंड ने महिला पर हमला बोल दिया। घटना के वक्त मोहिउद्दीनपुर निवासी गुलाबी देवी पति मोतीलाल मालदार कबीर चौक स्थित आम बागान में सूखी लकड़ियां तोड़ रही थी। लेकिन उस पेड़ पर मधुमक्खियों ने डेरा बना रखा था।

खतरे का आभास होते ही हजारों मधुमक्खियों की झुंड ने गुलाबी देवी पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों की डंक से वह घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

मधुमक्खी की डंक से महिला की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती