KishanganjNews:बीपीएससी 70 वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

शुक्रवार को किशनगंज जिले में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 70 वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई।परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी पहले ही कर लिया था।

परीक्षा के दौरान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रोक था ।


परीक्षा शुरू होने से पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया था ।परीक्षा आज पहली पाली में 12:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की गई ।

जिसमें कुल 3015 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1929 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।परीक्षा की समाप्ति के बाद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी ।छात्र छात्राएं घर वापसी के लिए जद्दोजहद करते देखे गए।

KishanganjNews:बीपीएससी 70 वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न