कोचाधामन (किशनगंज ) सरफराज आलम
शिक्षक एकता मंच कोचाधामन के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम के आह्वान पर प्रखंड के मध्य विद्यालय अहमद नगर मौधो में सक्षमता परीक्षा बहिष्कार पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। ,जिसमें शिक्षक एकता मंच की ओर से यह निर्णय लिया गया कि सरकार जब तक सेवा निरंतरणता एवं एक्छिक स्थानांतरण का लाभ नहीं देती है।
तब तक सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार होता रहेगा और शिक्षक परीक्षा नहीं देंगे।
बैठक में की अध्यक्षता एकता मंच के जिला अध्यक्ष रागीबुर रहमान ने की। बैठक में शिक्षक नेता जहांगीर आलम, सईद अख्तर,जयंत कुमार,अर्जुन लाल मांझी, अवेश करणी,ज़ुलकर रब्बानी,तौहीद काजमी समेत कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
Post Views: 655