किशनगंज में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का किया गया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/राजेश दुबे

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर हो रहे लगातार हमलों के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।उसी क्रम में रविवार को शहर के गांधी चौक पर वीर शिवाजी सेना संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला दहन किया गया ।

संगठन के कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकाल कर शहर के बस स्टैंड, डे मार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंचे और बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता मुहम्मद यूनुस मुर्दाबाद,हिंदुओं पर हमला बंद करो जैसे नारा लगा रहे थे।प्रदर्शन के उपरांत सभी ने प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला दहन किया ।

संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमला हो रहा है वो तुरंत बंद किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मामले में हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश को पानी बिजली देना बंद करे। सुमित ने कहा कि जब तक हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा ।

किशनगंज में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का किया गया पुतला दहन