किशनगंज:रजाई दुकान में लगी आग से दुकान जलकर हुआ राख, लाखो का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फुलवड़िया बाजार में रजाई की दुकान में लगी आग दुकान जलकर राख

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार


टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9 फुलवड़िया बाजार में रविवार को आग लगने से रजाई की दुकान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। जिसको देखते ही ग्रामीण आग बुझाने में लग गये और इसकी सूचना टेढ़ागाछ थाना प्रभारी को दी गयी।

सूचना पाते ही दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई।दमकलकर्मी व ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। तबतक दुकान का सारा सामान आग के चपेट में आने से जलकर राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से लाखों की क्षति हुई है।

पलासी प्रखंड स्थित सैदाबाद गांव निवासी अग्निपीड़ित रजाई दुकानदार अमिरोउद्दीन पिता जमील ने बताया कि फुलबरिया स्थित उनके दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने उन्हें दिया। जबतक वे अपने दुकान पहुंचे तबतक दुकान एवं सारा सामान जलकर खाक हो गया। अग्निपीड़ित दुकानदार ने बताया आगलगी की घटना में लगभग 4 लाख की क्षति हुई है।

किशनगंज:रजाई दुकान में लगी आग से दुकान जलकर हुआ राख, लाखो का नुकसान