किशनगंज/सागर चंद्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के विभिन्न स्थानों में छापेमारी के दौरान लगभग 77 लीटर विदेशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सिलीगुड़ी से पटना जा रही राज ट्रैवल्स बस से 55.770 लीटर विदेशी शराब के साथ विकास साह और गोलू साह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कौवाटोली मझिया के समीप से धरमगंज निवासी विजय दास और लाइन झुलन मंदिर निवासी अनुप कुमार को 14.470 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं खगड़ा आईआईटी कॉलेज के पास से समदा निवासी निजामुद्दीन को 23.250 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान अस्पताल रोड निवासी मंटू पासवान को 2.6 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दिघलबैंक में ई रिक्शा से 1.580 लीटर विदेशी शराब बरामद कर ई रिक्शा सवार सुमित कामती और किशन राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।