Search
Close this search box.

आशा दीदियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के राज्य कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष सैकड़ो आशा दीदियों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।इस दौरान प्रदर्शनकारी दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

प्रदर्शन के उपरान्त आयोजित सभा की अध्यक्षता पिंकी झा ने किया ।आशा दीदियों ने सरकार पर अत्याधिक कार्य बोझ लाद कर दमन की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तकनीकी रूप से अप्रशिक्षित आठवीं पास आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पारिवारिक सर्वे कर उसे भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश अपने आप में दमन की कार्रवाई करने का हथियार है।

आशा कार्यकर्ताओं का कार्य लाभुकों को संस्थान स्तर तक पहुंचाना है। गाईड लाईन के अनुसार जो कार्य आवंटित्त है उसके अतिरिक्त भी कई सामाजिक कार्यक्रमों में बिना प्रोत्साहन राशि के कार्य कराया जाता है जिसे आशा सम्पादित करती है। लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने तथा भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्रवाई करने में वे सक्षम नहीं है। इसलिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों या उप केन्द्रों पर डाटा ऑपरेटर / सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य का सम्पादन कराया जाय।

आशा कार्यकर्त्ता लाभुकों को उस केन्द्र तक लाने का कार्य करेंगी।आशा दीदियों ने कहा कि राज्य निधि से 1000/- रूपये के बजाय 2500/-रू0 की राशि पारितोषिक शब्द को मानदेय में बदलते हुए किया जाय। यदि अविलम्ब किये गये समझौते को लागू नहीं किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने और भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसी तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया तो आगे और उग्र आंदोलन करेंगे ।इस मौके पर सुनीता देवी,अनीता,पार्वती,सीमा सहित सैकड़ो दीदियां मौजूद थी।

आशा दीदियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

× How can I help you?