संभल को लेकर भाजपा कर रही है राजनीति:दानिश इकबाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। जहां विपक्षियों पार्टियों के द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर तंज कसा जा रहा है। इस दौरान किशनगंज में राजद के अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने केंद्र सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए है।

उन्होंने इस दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब मुद्दा 2014 से पहले कहा था, हर जगह खुदाई हो रही है। सम्भल में जो मस्जिद को लेकर विवाद हुई, वो कतई भी एक्सेप्टेबल नहीं हो सकता है। जो वहां नारा लगा वो एक बहुत बड़ी गलत बात है, कि आप वहा सर्वे कराने गए थे या दंगा कराने गए थे यह बड़ा सवाल खड़ा होता है। हम ही कट रहें है, हम ही बट रहे है और बदनाम भी हम ही हो रहे है।

ये सब कुछ नहीं बस मुद्दे को भटकाने वाली राजनीति हो रही है। बुनियादी मुद्दों से भटकर यह हिन्दू मुसलमान वाली राजनीति कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जितने भी भाजपा के कार्यकर्ता है, RSS के कार्यकर्ता, बजरंग दल के कार्यकर्ता है। उनको अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि उनके बेटा कहा है? मंत्रियों और सांसदों के बेटे आखिर कहा है, उनके बेटे लंदन जैसे बड़े देशों के पढ़ाई करते है और मरने मारने के लिए कार्यकर्ता है।

संभल को लेकर भाजपा कर रही है राजनीति:दानिश इकबाल