अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर तैयारी हुई तेज,अधिकारियों ने अलग अलग पंचायतों का किया दौरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को ले कर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों डीडीसी रोजी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न पंचायत का दौरा किया। फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, डीपीआरओ मनीष कुमार व निदेशक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश पाठक ने मौजूद बीडीओ, पीओ सहित अन्य कनीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. इस क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय ठाकुर ने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन स्थित तालाब के किनारे लाइटिंग लगाने व इसे सुंदर व आकर्षक तरीके से सजाये जाने के लिए प्रोजेक्ट बनाये. कहा शहर से सटे पंचायत में इस प्रकार का तालाब व स्थान है यदि इसे सुसज्जित तरीके से सजा दिया जाता है तो लोग यहां पहुंचेंगे.

उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी को भी पंचायत सरकार भवन व परिसर में स्थित तालाब को आकर्षक रूप से सजाए जाने की सलाह दी. इससे पूर्व पदाधिकारियों ने प्रखंड के पोठिया विकास योजना के तहत किये जा रहे मखाना व शिमला मिर्च के खेती का व आरटी मोहन पंचायत में मिक्स एग्रीकल्चर फार्म की जा रही पपीता व हल्दी आदि की खेती आदि का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री का होने वाले संभावित कार्यक्रम के तैयारी को लेकर जिला में पांच जगह को चयनित कर उक्त पांच जगहों पर जो विकास व सुधार करना है तैयारी करना है उसके लिए निरीक्षण किया जा रहा है.इन पांच जगहों में फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया,आरटी मोहन,पोठिया व रानीगंज प्रखंड के पहुंसरा व हांसा पंचायत शामिल हैं.

अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर तैयारी हुई तेज,अधिकारियों ने अलग अलग पंचायतों का किया दौरा