किशनगंज में करंट लगने से 12 वर्षीय बच्ची झुलसी, हायर सेंटर रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चंद्रा

पिपला गांव में करंट लगने से 12 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के वक्त पीड़िता मरियम खातून अपनी बकरी के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रही थी।

लेकिन पेड़ के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार का उसे आभास तक नहीं हुआ। पत्ता तोड़ते वक्त बिजली का जोरदार झटका लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

किशनगंज में करंट लगने से 12 वर्षीय बच्ची झुलसी, हायर सेंटर रेफर