Search
Close this search box.

किशनगंज :ई -रिक्शा एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त, सात लोग हुए घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिले की सीमा से सटे बंगाल के हटवार के पास एनएच 27 पर ई -रिक्शा डिवाइडर से टकरा गयी।ई -रिक्शा डिवाइडर से टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमें वाहन पर सवार सात लोग घायल हो गए।घायलों में सभी एक ही परिवार के है।घायल लोगों को इलाज के लिए पास के चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इनमें चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।बताया जाता जा की परिवार के सदस्य सिलीगुड़ी से कजलामनी में अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

इस दौरान परिवार के सदस्य ई रिक्शा से बंगाल के कानकी में घूमने जा रहे थे।तभी बंगाल के हटवार के पास ई -रिक्शा एक डिवाइडर से टकरा गई।जिससे ई -रिक्शा पर सवार लोग घायल हो गए।घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।आसपास के लोगों व पीछे से आ रही दूसरी ई -रिक्शा में सवार लोगों को मदद से घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया।

किशनगंज :ई -रिक्शा एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त, सात लोग हुए घायल

× How can I help you?