Search
Close this search box.

किशनगंज:12वीं वाहिनी एसएसबी दिघलबैंक में निशुल्क मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मुरलीधर झा

शुक्रवार को दिघलबैंक 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों की मौजूदगी मे सीमा चौकी दिघलबैंक में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत निशुल्क मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया।

मालूम हो कि सीमावर्ती गाँवो के 25 युवको के लिए 10 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सहयोगी संस्था प्लस प्वाइंट फाउंडेशन के सहयोग से युवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


इस अवसर पर दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने स्थानीय प्रतिभागियों को सम्बोधित किया एवं ड्राइविंग को जानकारी दी गई ।इस अवसर पर कमानडेंट वर्जित सिंह, असिस्टेंट कमांडर ,धनतोला मुखिया लखीराम हासदा,स्थानीय प्रतिनिधि उपमुखिया राजीव रॉय, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज:12वीं वाहिनी एसएसबी दिघलबैंक में निशुल्क मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

× How can I help you?