किशनगंज/कोचाधामन
जदयू मजकुरी पंचायत कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सह उप मुखिया मजकुरी पंचायत आजाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में कोचाधामन विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव नौशाद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम, पंचायत समिति प्रतिनिधि रेजा, मास्टर राम प्रसाद यादव,आफाक आलम,अकरम,अनवर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में मजकुरी पंचायत में पार्टी को और मजबूत करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और उचित हल हेतु संबंधित पदाधिकारियों से फ़ोन पर बात की।

Post Views: 339