धान लोड एक लावारिस ट्रैक्टर को जब्त कर अंचलाधिकारी ने किया बहादुरगंज थाना के सुपुर्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

झींगाकाटा पंचायत के झींगाकाटा हाट से देर रात ग्रामीणों की सुचना पर धान लदी एक ट्रैक्टर को अंचल अधिकारी बहादुरगंज आशीष कुमार के द्वारा जब्त कर उसे सुरक्षित बहादुरगंज थाना के सुपुर्द कर जब्त धान की जाँच प्रारम्भ कर दी है!
संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि ग्रामीणों कि सुचना पर अंचल अधिकारी के द्वारा जब्त किये गए ट्रैक्टर को थाना परिसर मे सुरक्षित रखा गया है।

जहाँ अबतक अंचलाधिकारी सहित अन्य किसी भी अधिकारी के द्वारा कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है!लिखित शिकायत मिलते ही अग्रतर कार्यवाही कि जायगी!
वहीँ इस संदर्भ मे अंचलाधिकारी आशीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार कि देर रात कुछ ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर पर अनाधिकृत रूप से धान लादकर ले जाने कि सुचना उन्हें दूरभाष पर मिली!वहीँ सुचना के आलोक मे उनके द्वारा झींगाकाटा हाट के समीप सड़क किनारे लावारिस अवस्था मे धान लदी ट्रैक्टर को जब्त कर उसे थाना परिसर मे सुरक्षित रखवाया गया है।

वहीँ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आलोक कुमार को मामले कि जाँच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है!
वहीँ इस संदर्भ मे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आलोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले मे स्थानीय किसानो से बातचीत कर मामले कि जाँच पड़ताल कि जा रही है!जल्द ही जाँच पूरी कर रिपोर्ट वरीय अधिकारीयों को भेजी जायगी ।

धान लोड एक लावारिस ट्रैक्टर को जब्त कर अंचलाधिकारी ने किया बहादुरगंज थाना के सुपुर्द