भ्रष्ट संवेदक को किया जाना चाहिए ब्लैक लिस्टेड :टीटू बदवाल
किशनगंज / संवाददाता
किशनगंज के मोतिहारा तालुका में करोड़ो की लागत से निर्मित सड़क निर्माण में अनियमिता को लेकर भाजपा नेता टीटू बदवाल की शिकायत के बाद जांच तेज हो चुकी है ।मालूम हो की मंगलवार शाम को जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने सड़क का जायजा लिया और कमेटी के द्वारा अलग अलग स्थानों से सैंपल एकत्रित किया गया।

बताते चले कि न्यूज लेमनचूस ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।जिसपर संज्ञान लेते हुए विभागीय स्तर से साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा गठित टीम के द्वारा अलग अलग सैंपल एकत्रित किए गए है ।इससे पूर्व पटना से पहुंची टीम के द्वारा भी सैंपल एकत्रित किया गया है ।गौरतलब हो कि मोतिहारा तालुका में लगभग 282 लाख की लगात से सड़क का निर्माण करवाया गया है लेकिन सड़क का निर्माण एसडीबीसी तकनीक से किया जाना था परंतु संवेदक अशोक कुमार के द्वारा प्री मिक्सिंग कर दी गई ।
यही नहीं निर्माण के 6 महीने के अंदर ही कई स्थानों पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है,जिस वजह से कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हुए है। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और भाजपा नेता टीटू बदवाल के द्वारा जांच हेतु लिखित आवेदन दिया गया था ।भाजपा नेता टीटू बदवाल ने कहा कि संवेदक के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है और ऐसे संवेदक को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए क्योंकि यह घोर अपराध है।
उन्होंने कहा कि संवेदक अशोक कुमार के द्वारा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण में राशि की बंदरबांट की गई है।उन्होंने कहा कि अभी सैंपल एकत्रित किया गया है जिसमें साफ तौर पर अनियमितता उजागर हुई है।जबकि जांच करने पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने कहा कि सैंपल एकत्रित किया गया है और जांच के बाद ही अनियमिता का पता चलेगा ।जांच टीम में शामिल जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपा जाएगा ।उन्होंने कहा की अगर अनियमिता हुई है तो जरूर कारवाई होगी ।