अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)
भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 07 में खेत में तैयार करने के लिए रखी धान की फसल में आग लगा देने से लाखों रूपये के नुकसान का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात्री को जेबीसी नहर के समीप स्थानीय किसान भूपेंद्र साह,सिकमलाल शर्मा,अशोक चौपाल,चूल्हाय शर्मा,संतोष शर्मा का तैयार करने के लिए रखे धान की फसल को अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया.
आसपास के लोग जबतक आग बुझा पाते तब तक पूरी धान जलकर राख हो गयी. बताया गया कि पीड़ित किसान संतोष शर्मा पिता चूल्हाय शर्मा का एक एकड़,चूल्हाय शर्मा पिता स्वर्गीय जगदेव शर्मा का तीन एकड़,भूपेंद्र शाह पिता हरिनंदन शाह का साढे तीन एकड़,अशोक कुमार चौपाल पिता स्वर्गीय सुखदेव चौपाल का एक एकड़,सिकमलाल शर्मा पिता स्वर्गीय जगदेव शर्मा का दो एकड़ धान जलकर राख हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार धान की कटाई पूरी करने के बाद मंगलवार की संध्या तक धान को जमा किया गया था. इसी बीच मंगलवार की देर रात को करीब 12 बजे किसी अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गयी. उन्होंने बताया कि लगभग पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घटना को लेकर लिखित आवेदन भरगामा थाना में दिया गया है. इधर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.