Search
Close this search box.

किशनगंज :धान के ढेर में लगी आग से सदमे में किसान,लाखो का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय /पौआखाली


रविवार की देर रात पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित सिमलबाड़ी गांव में मो जुनैद आलम और मो सोहेल आलम की धान की फसल आग में जलकर राख हो जाने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुनैद आलम और सोहेल आलम अपने खेतों से धान की कटाई कर घर के बाहरी परिसर में लाकर जमा किया था किंतु दुर्भाग्य से रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे धान के ढेर में आग लग गई और देखते ही देखते धान के सभी ढेर धूं धूं जलकर राख में तब्दील हो गया.

आग लगने की खबर पुलिस प्रशासन को दिए जाने के बाद करीब तीस मिनट बाद अग्निशमन वाहन घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, किंतु जबतक आग को पूरी तरह से बुझाया जाता तबतक काफी नुकसान हो चुका था. पीड़ित किसान जुनैद आलम के अनुसार उनका तथा सोहेल आलम का तीन एकड़ 50डिसमिल कृषि भूभाग में लगे धान की फसल आग से जलकर राख हो गया है.

मेहनत की गाढ़ी कमाई से और खून पसीने से सींचकर तैयार फसल के आग में भेंट चढ़ जाने से पीड़ित किसान जुनैद आलम और सोहेल आलम का परिवार सदमे में है. आग से लाखों रुपए की क्षति हुई है. हालांकि धान के ढेर में आग कैसे लगी यह स्पष्ट तौर पर पता नही चल सका है.

वहीं पीड़ित किसानों से मिलकर नगर पंचायत पौआखाली के उपमुख्य पार्षद अबूनसर आलम और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हनीफ आलम ने घटना पर दुःख जताया है उन्होंने शासन प्रशासन से पीड़ित किसानों के लिए क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है.

किशनगंज :धान के ढेर में लगी आग से सदमे में किसान,लाखो का हुआ नुकसान

× How can I help you?